हरियाणा-नशा मुक्त

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश व नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त देश दिया गया है। पिछले साल नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 573 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 847 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरुक करने के लिए लगातार प्रयास संस्था के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एडीजीपी श्रीकांत जाधव खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं। मीडिया से बातचीत में एएसपी लोकेश कुमार ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरुरत है, वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों का पूरी तरह सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और जो भी लोग नशा तस्करी में पकड़े जाते हैं, उनकी किसी भी सूरत में पैरवी न करें। इस अवसर पर एएसपी ताहिर हुसैन, डीएसपी वीरेंद्र सिंह सैनी व इंस्पेक्टर फतेह सिंह मौजूद रहे।
3818 अभियोग दर्ज किए, 5 हजार से ज्यादा लोगों को भेजा जेल
एएसपी लोकेश कुमार ने कहा कि बीते एक वर्ष अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत हरियाणा पुलिस ने कुल 3818 अभियोग दर्ज किए हैं और 5342 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। वहीं हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अकेले ने एक साल की अवधि में 847 की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान सम्पूर्ण हरियाणा में कुल 39609.134 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसमें 3709.263 ग्राम अकेले हरियाणा एनसीबी ने की है। हरियाणा पुलिस ने 261.819 किलोग्राम अफीम बरामद की तो इसमें 16.263 किलोग्राम अफीम हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की है। संपूर्ण हरियाणा पुलिस ने 1 साल के दौरान 11982 किलो चूरा पोस्त बरामद किया तो इसमें 1766.405 किलोग्राम पूरा पोस्त अकेले हरियाणा एनसीबी ने बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं अगर कोकीन की बात करे तो 1 साल की अवधि में हरियाणा में 22 ग्राम कोकीन बरामद हुई जो कि 22 की 22 ग्राम हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा की गई। इस एक साल की अवधि में संपूर्ण हरियाणा पुलिस ने 221.003 किलोग्राम चरस बरामद की। जिसमें हरियाणा एनसीबी अकेले ने 35.825 किलो ग्राम चरस बरामद कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा। हरियाणा में गांजा तस्करी की बात करें तो कुल 12703.306 किलोग्राम गांजा हरियाणा में बरामद किया गया जिसमें 766.447 किलोग्राम अकेले हरियाणा एनसीबी ने किया। अगर टेबलेट की बात करें तो कुल 621987 टेबलेट संपूर्ण हरियाणा में पकड़ी गई जिसमें 163030 अकेले हरियाणा एनसीबी ने पकड़ी।

मेडिकल नशे पर बरती सख्ती

एक वर्ष की अवधि में कुल 290415 कैप्सूल संपूर्ण हरियाणा में बरामद हुए तो 19384 कैप्सूल अकेले हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकडक़र मेडिकल नशे पर रोक लगाई। वही 40.36 ग्राम एमडीएमए संपूर्ण हरियाणा पुलिस ने बरामद किया तो इसमें अकेले हरियाणा एनसीबी ने 27.36 ग्राम एमडीएमए बरामद किया। इसके अलावा 67 बोतलें, 0.27 किलोग्राम इग्स पाउडर 7989 इंजेक्शन, 37.6 किलोग्राम अफीम के पौधे, 30 पैराजेंसी किट व 32 किलो टैबलेट पाउडर अकेले हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1 वर्ष की अवधि में बरामद किया।

टोल फ्री नंबर पर दें सूचना।

एएसपी लोकेश कुमार, एसपी ताहिर हुसैन व डीएसपी वीरेंद्र सिंह सैनी ने कहा नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा टोल फ्री नंबर 9050891508 जारी किया गया है, जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। नशा तस्कर की सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाता है। इस टोल फ्री नंबर के जरिए भी हम नशा तस्करों तक पहुंचे हैं। 2023 वर्ष के दौरान आम जनता का सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *