थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा 25 हजारी इनामी,संदीप उर्फ मुकेश
👉15 साल पहले लड़की को भगा ले जाने वाला 25 हजारी इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे,युवती भी हुई बरामद
👉एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया जोरदार खुलासा
सहारनपुर/
तेज तर्रार कार्यवाही करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक जोरदार खुलासा करते 15 साल से फरार एक अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।बता दें,कि फिरोज़पुर निवासी संदीप बदला हुआ नाम मुकेश सन 2007 में सहारनपुर की ही रहने वाली एक युवती को भगा ले गया था,जिसकी रिपोर्ट फरार युवती के परिजनों द्वारा सन 2007 में ही थाना देहात कोतवाली में लिखा दी गई थी,आईपीसी की धारा 363/366 मे थाना देहात कोतवाली मे पंजीकृत मामले के बाद पुलिस ने फरार इस प्रेमी जोड़े की तलाश मे दबिशे भी थी,लेकिन फिर वही ढाहक के तीन पात पुलिस भी हाथ पांव मारकर बैठ गयी थी।फरार संदीप पर 25 हजार रुपए का इनाम घौषित था।आपको बता दें,कि संदीप जनता रोड स्थित शांति नगर में किराए पर रह रहा था,जहां से संदीप के साथ साथ पिंकी को भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने नाम बदलकर रह रहे संदीप उर्फ मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।संदीप से पिंकी की दो बेटियां भी हैं।पुलिस ने संदीप का चालान कर जेल भेज दिया गया है।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान