हरदोई के वीरपाल की डेढ़ करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर के तहत जब्त!
उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर पुलिस ने अभियुक्त आरिफ अनवर हाशमी पुत्र अब्दुल गफ्फार
हाशमी निवासी ग्राम अहरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उनके परिजनों
द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 11 करोड़ 50
लाख ( ग्यारह करोड़ पचास लाख) रूपये को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के
अन्तर्गत कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जनपद हरदोई (गैंगेस्टर एक्ट में लगभग 01 करोड़ 45 लाख रूपये कीमत
की सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद हरदोई पुलिस ने अभियुक्त वीरपाल पुत्र स्व0 कृष्णपाल सिंह निवासी थाना
बघौली जनपद हरदोई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत
करीब 01 करोड़ 45 लाख ( एक करोड़ पैतालिस लाख) रूपये को गैंगेस्टर एक्ट
की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।