एसपी ने डीजीपी का नववर्ष संदेश पढ़कर सुनाया

धीरेन्द्र सिंह राणा
फ़तेहपुर। उत्तर प्रदेश जनपद की पुलिस लाइन में नववर्ष पर कार्यक्रम के अवसर पर एसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान के नववर्ष संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
नववर्ष 2023 के अवसर पर रविवार एक जनवरी को सुबह पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी राजेश कुमार सिंह ने डीजीपी उत्तर प्रदेश देवेंद्र सिंह चौहान के नववर्ष संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कि डीजीपी की तरफ से भेजे गए नववर्ष संदेश में कहा गया है कि बीता हुआ वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नई ऊंचाईयों और अनुपम उपलब्धियों का रहा है। एसपी ने ये भी बताया कि बीता हुआ वर्ष जनपद में पुलिस के लिए भी अच्छा रहा है। उन्होंने बीते वर्ष में कानून व्यवस्था में सुधार, पुलिस की उपलब्धियों और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने डीजीपी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि वर्दी धारण कर जनसेवा करने का जो सौभाग्य हमें प्राप्त है, वह एक वरदान से कम नहीं है। यही एक सेवा है जो हमें अधिकार प्रदान करती है, जिससे हम सर्वसमाज, पीड़ितों, महिलाओं, जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिला सकते हैं। अपने जीवन में अनुशासन, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, टीम भावना व कर्तव्यपरायणता को अंगीकृत कर पुलिस सेवा पूरे मनोयोग के साथ करें, जिससे कि सुचिता एवं पारदर्शिता बनी रहे ये पूर्णतया सही है। हम सब को इसी सन्देश के अनुसार चल कर एक आदर्श पुलिस बन कर समाज मे मानवता की मिसाल बनना होगा। इस अवसर पर जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पत्रकार भी उपस्थित रहे। एसपी ने उपस्थित पत्रकारों से भी अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग भी स्वच्छ व स्वस्थ समाज को बनाने में खबरों के माध्यम से मदद करते रहते हैं । पुलिस के साथ आप सभी लोगों का भी दायित्व है कि सर्वसमाज, पीड़ितों, महिलाओं, जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में उनकी मदद करें। एसपी ने पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं व उपहार स्वरूप पेन व डायरी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *