उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई झांसी के गैंगस्टर के तहत नारायण कि 237 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर के तहत मेरठ के शमीम की 2 करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क

रिपोर्ट काशिफ खान के के
उत्तर प्रदेश जनपद झाँसी (गैंगेस्टर एक्ट में लगभग 237 करोड़ रूपये कीमत की
सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद झाँसी पुलिस ने अभियुक्त दीप नारायण उर्फ दीपक पुत्र बलभद्र निवासी
ग्राम बुढावली थाना मोंठ, हालपता आरटीओ आफिस के पीछे थाना नवाबाद जनपद
झाँसी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 237
करोड़ (दो सौ सैतिस करोड़) रूपये को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) क े अन्तर्गत
कुर्क /जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
 जनपद मेरठ (गैंगेस्टर एक्ट में लगभग 02 करोड़ 18 लाख 70 हजार
रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद मेरठ पुलिस ने अभियुक्त शमीम बंजारा पुत्र पीरू बंजारा निवासी बंजारान
कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ द्वारा अपने परिजनो के नाम पर अवैध रूप से
अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 02 करोड़ 18 लाख 70 हजार रूपये
को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *