पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए सामाजिक संस्थाएं… भारत भूषण
अल्प समय में संस्था ने कायम की अपनी मजबूत पहचान…राजीव गुंबर
वर्तमान पीढ़ी के बच्चों को संस्कार देने की आवश्यकता….सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश महानगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था “शकुंतलम” वेलफेयर सोसाइटी के प्रथम स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ व नई कार्यकारिणी घोषित कर समाज सेवा की शपथ दिलाई गई।
स्थानीय मिशन कंपाउंड स्थित एक सभागार में आयोजित स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पदमश्री भारत भूषण,नगर विधायक राजीव गुंबर, नकुड ब्लाक प्रमुख डॉ सुभाष चौधरी, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान,डॉ राहुल सिंह, संस्था अध्यक्ष शरद भार्गव व महासचिव तमन्ना खनिजों व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित लोकेश भार्गव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चो परिधि,आस्था बिरला व आरोही मखीजा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। नितिन कुमार ने गिटार पर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में काशिफ नून सिददीकी द्वारा निर्देशित बुजुर्गों की समस्या पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें कमल शर्मा, सीमा शर्मा,संदीप शर्मा, तनिषा अरोड़ा व लखन मौर्य ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम के अध्यक्ष शरद भार्गव ने नई कार्यकारिणी का गठन कर डॉ राहुल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान व नंदकिशोर तलवार व नीरू सिंह को संरक्षक, लोकेश अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण वाधवा को उपाध्यक्ष, तमन्ना खनिजो को महासचिव, सीमा शर्मा को सचिव, सीमा घई को संयुक्त सचिव, अजय शर्मा को कोषाध्यक्ष, चंद्रशेखर ठकराल को सह कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा को मार्गदर्शक बनाया गया। जबकि उदित गुंबर, सिंपल मकानी, अश्वनी शर्मा,गगनदीप, गोपाल चोपड़ा, गौरव कर्णवाल, समीर मदान, नितिन गुंबर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री भारत भूषण ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पदमश्री भारत भूषण ने कहा कि संस्था द्वारा समाज हित मे किए जा रहे कार्य की कडी में वृक्षों के कटान को रोकने के लिए आगे आना चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि संस्था ने जिस तरह अल्प समय में अपनी मजबूत पहचान कायम की है उसी तरह समाज सेवा में भी एक नया कीर्तिमान बनाने में कामयाब रहेगी प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि वर्तमान पीढी के बच्चों को संस्कार देने की आवश्यकता है इसलिए संस्था समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम को नंदकिशोर तलवार ,डॉ राहुल सिंह, ब्लाक प्रमुख डॉ सुभाष चौधरी, संस्था अध्यक्ष शरद भार्गव, नीरु सिंह, सीमा शर्मा ने भी संबोधित किया तथा संस्था महासचिव तमन्ना खनिजों ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप शर्मा ने किया।
इस दौरान रविंद्र मिगलानी,एच एस चड्ढा, मनजीत सिंह अरोड़ा,परमेन्द्र बंसल, अमिता भार्गव,दीपा ममगई, तपेश ममगई, सरिता भार्गव, रश्मि टेरेंस, प्राण नाथ पपनेजा, बी डी शर्मा, अश्विन टेरेंस, आयुष, नितिन शर्मा व रमन सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सुरेंद्र चौहान