उत्तर प्रदेश सहारनपुर,31दिसंबर नगर विधायक राजीव गुम्बर ने आज ज़िला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
नगर विधायक राजीव गुंबर आज ज़िला महिला अस्पताल पहुंचे और कोरोना की आहट के मद्देनजर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित दो ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया जो कि सही अवस्था में मिले। विधायक राजीव गुम्बर ने अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था की जानकारी ली और सीएमओ व सीएमएस से वेंटिलेटर चलवा कर देखे। कोरोना की आहट को देखतद हुए उन्होंने उपलब्ध बेड की जानकारी ली साथ ही 50 बेड के पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। सीएमओ संजीव मांगलिक द्वारा उन्हें बताया गया कि एल 2 फैसिलिटी फतेहपुर व एल 3 सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। जनपद में कुल 14 ऑक्सीजन प्लांट है जो कि चालू अवस्था में हैं।
नगर विधायक राजीव गुम्बर द्वारा ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया व वहाँ भर्ती मरीजों से चिकित्सको व दवाई आदि की उपलब्धता और व्यवस्थाओ की जानकारी ली गई। इस दौरान एक मरीज के पास कम्बल नही मिला तो उन्होंने तुरंत कम्बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
रैन बसेरा में भी सभी कुछ व्यवस्थित मिला।
इस दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं पर है और कोरोना की दुबारा आहट को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की जा रही है जिससे कि यदि ऐसी कोई स्थिति आती है तो किसी को भी इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं की दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमओ संजीव मांगलिक, सीएमएस डॉ रतनपाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष पुनीत त्यागी, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, सुपनीत सिंह, डॉ कुणाल जैन, डॉ ए के चौधरी उपस्थित रहे।