04 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
लगभग 70 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 700 ग्राम फाइन क्वालिटी
अफीम बरामद
रिपोर्ट अजीम रजा
दिनाॅकः 27.12.2022 को थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर
पटेल ढाबा बण्डा खुटार रोड से 04 मादक पदार्थ स्मगलर
1-वेदप्रकाश 2- वीरेश कुमार
3-प्रान्शू 4-अंकुल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से/निशादेही
से लगभग 70 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 700 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम
बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना खुटार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही
की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला नारायणपुर थाना खुटार जनपद शाहजहाॅपुर।
2-वीरेश कुमार निवासी मोहल्ला बजरिया थाना खुटार जनपद शाहजहाॅपुर।
3-प्रान्शू निवासी देवस्थान मोहल्ला थाना खुटार जनपद शाहजहाॅपुर।
4-अंकुल निवासी मोहल्ला बजरिया थाना खुटार जनपद शाहजहाॅपुर।
बरामदगी
1-लगभग 70 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 700 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम।