चंडीगढ़, 31 अक्टूबर – हरियाणा पुलिस द्वारा आज लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर समस्त राज्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (प्रशासन एवं आईटी) डा0 ए. एस. चावला ने एक समारोह में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।
राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए, डा0 चावला ने कहा कि सभी द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करते हुए देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री संदीप खिरवार, एआईजी प्रोविजनिंग श्री कमनदीप गोयल, पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) श्रीमति समिति चैाधरी, पुलिस अधीक्षक (वेलफेयर) श्री राजीव देशवाल, अपर निदेशक (लीगल) श्री सत प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए सभी जिला पुलिस मुख्यालयों सहित पुलिस रेंज व पुलिस कमिश्नरेट में भी राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह सहित रन फाॅर युनिटी व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।