उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती ..2022

अंतिम तिथि बढ़ाई गई

✅ आवेदन पत्र अब 5 नवंबर 2022 तक किए जा सकते जमा…. डी.आई.जी.


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल
खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 नवम्बर 2022 कर दिया गया है। अब इस कोटे के तहत होने वाली आरक्षी भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत
देते हुए शासन ने गाजियाबाद पुलिस लाइन में भी आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुशल
खिलाड़ी कोटे से कांस्टेबल की भर्ती के लिए शासन द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 5 नवम्बर 2022 कर दिया गया
है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुशल खिलाड़ी कोटे से कांस्टेबल की
भर्ती के लिए लखनऊ जाकर आवेदन जमा करना पड़ता था। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश
के अभ्यर्थियों को लखनऊ तक आने-जाने की असुविधा के दृष्टिगत उन्हें अपना आवेदन जमा करने के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। इस व्यवस्था के
तहत गाजियाबाद स्थित पुलिस लाईन में एक विशेष पटल की व्यवस्था कर आवेदन पत्र व चालान की मूल प्रति जमा की जा रही है। इसके लिए शनिवार, रविवार व
राजकीय अवकाशों के दिनों को छोड़कर शेष सभी कार्यदिवसों में आगामी 5 नवम्बर 2022 की शाम 6 बजे तक गाजियाबाद पुलिस लाईन के सम्मेलन कक्ष में खुले पटल पर आवेदन पत्र प्रतिदिन परीक्षण कर जमा किए जाएंगे और उन्हें लखनऊ तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों व निर्देशों के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरक्षियों के 534 पदों के लिए 22 खेलों के कुशल खिलाड़ियों के कोटे में चयन प्रक्रिया चल रही है जिसमें 335 पुरूष
एवं 199 महिला कुशल खिलाड़ियों का चयन होना है जिसके लिए आवेदन पत्र जमा
करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 5 नवम्बर कर दिया गया है। इस चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों द्वारा अब तक किए गए
प्रदर्शनों के प्रमाण पत्रों एवं चयन परीक्षण के समय प्रदर्शित किए जाने
वाले कौशल व निपुणता के आधार पर उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सुरेंद्र चौहान
दैनिक अजीत समाचार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *