गत एक वर्ष में ३४ इनामी बदमाश किए काबू, २५०० से ५०००० तक था इनाम
रिपोर्ट नफीस उर रहमान
चंडीगढ २६ अक्तूबर – हरियाणा पुलिस द्वारा पलवल जिले में अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए गत एक वर्ष की अवधि में २५०० रुपये से लेकर ५०,००० रुपये तक के ३४ ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों मंे भेजने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे ७३ उद्घोषित अपराधी व १२१ बेल जम्पर्स को गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में यहां जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही पुलिस द्वारा आधा दर्जन बदमाशों की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलवाकर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार किया गया है। यह कार्रवाई सिविल प्रशासन के सहयोग से की गई जिससे अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। इन बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज थे। अवैध असला रखने वालों के खिलाफ गत एक साल में की गई कार्रवाई का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पलवल जिले में पुलिस ने इस अवधि में १९७ अभियोग दर्ज करे २०८ आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ४ देशी गन, ५३ पिस्तौल, २०० देसी कट्टे, एक देसी पोना, १६ मैगजीन, एक बंदूक, १७४ जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया।
नशे के सौदागरों पर किए गए प्रहार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ ५५ अभियोग दर्ज कर ८० नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ४४९९.७०१ किलोग्राम गांजा पत्ती, ७९१.१४५ किलोग्राम चूरा पोस्त, २ किलो ८३ ग्राम सुल्फा, २७.७३० किलोग्राम अफीम पौधे, ३.६० ग्राम स्मैक, ४४३ प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, २७१५ प्रतिबंधित टेबलेट एवं २१३७२० कैप्सूल बरामद किये गये।
पुलिस ने इस अवधि में चोरी के ६२ वाहन जिनमें ट्रक, कार, ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल, कैन्टर, डम्पर, पिकअप व अन्य वाहन शामिल हैं को बरामद कर ५४ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी, डकैती, सेंधमारी, लूट आदि करीब ४ करोड़ रुपये की सम्पति भी बरामद की है।