(देहरादून उत्तराखंड बसंत बल्लभ जोशी)
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया की देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और माननीय मुख्यमंत्री जी के देवभूमि को २०२५ तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ क्रहृ स्नह्रक्र ढ्ढहृञ्जङ्घ व क्रहृ ्रत्र्रढ्ढहृस्ञ्ज ष्ठक्रत्रस् थीम पर इस वर्ष दिनांक ३० अक्टूबर, २०२२ को हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन आयोजित की जा रही है।*
हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में अभी तक १२ देशों के १०४ विदेशी एथलीटों (्रद्घद्दद्धड्डठ्ठद्बह्यह्लड्डठ्ठ- ५, ठ्ठद्बह्लद्गस्र ्यद्बठ्ठद्दस्रशद्व- ८, क्चद्गद्यद्ब5द्ग- १, ठ्ठद्बह्लद्गस्र स्ह्लड्डह्लद्गह्य- ५, क्कद्गह्म्ह्व- १, ्रठ्ठस्रशह्म्ह्म्ड्ड- १, हृद्गश्चड्डद्य- ७७, ष्ठशद्वद्बठ्ठद्बष्ड्डठ्ठ क्रद्गश्चह्वड्ढद्यद्बष्- १, ्रद्यद्दद्गह्म्द्बड्ड- १, स्शह्वह्लद्ध स्ह्वस्रड्डठ्ठ- १, स्शद्वड्डद्यद्बड्ड- २, श्वह्लद्धद्बशश्चद्बड्ड- १) ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही २४ राज्यों एवं ०४ केन्द्र शासित प्रदेशों ह्लह्लड्डह्म् क्कह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध, ॥ड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड, क्रड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठ, ह्रस्रद्बह्यद्धड्ड, क्चद्बद्धड्डह्म्, त्रह्वद्भड्डह्म्ड्डह्ल, क्कह्वठ्ठद्भड्डड्ढ, रूड्डद्धड्डह्म्ड्डह्यद्धह्लह्म्ड्ड, रूड्डस्रद्ध4ड्ड क्कह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध , ्यड्डह्म्ठ्ठड्डह्लड्डद्मड्ड, ्रठ्ठस्रद्धह्म्ड्ड क्कह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध, ङ्खद्गह्यह्ल क्चद्गठ्ठद्दड्डद्य, ्रह्यह्यड्डद्व, हृद्ग2 ष्ठद्गद्यद्धद्ब, ष्टद्धड्डठ्ठस्रद्बद्दड्डह्म्द्ध, छ्वड्डद्वद्वह्व ड्डठ्ठस्र ्यड्डह्यद्धद्वद्बह्म्) के कुल १३ हजार ५४० लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।
२१ किमी में कुल २८०८ (२५९७ पुरूष व २११ महिला), १० किमी में कुल ४२८५ (३६१० पुरूष व ६७५ महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैरेथन के साथ ही ञ्जद्धद्गद्वद्ग ्र2ड्डह्म्द्गठ्ठद्गह्यह्य हेतु आयोजित ०३ ्यरू की स्नह्वठ्ठ क्रह्वठ्ठ में कुल ६४४७ (४८९१ छात्र व १५५६ छात्राओं) छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि २७ अक्टूबर २०२२ है। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक २८ व २९ अक्टूबर २०२२ को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः ११ः३० बजे से सायं ०६ः०० बजे तक क्चढ्ढक्च नम्बर वितरित किये जायेंगे।
हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को १० लाख रुपये और ष्टशठ्ठह्यशद्यड्डह्लद्बशठ्ठ पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही २१ किमी एवं १० किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। २१ किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और १० किमी में टॉप १० प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।
माननीय मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा समय ०७ः३५ बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला जी भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी ङ्कह्रढ्ढष्ठ द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।