सहारनपुर, नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं महिला शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संध्या अग्रवाल, प्रोगेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान , नगर कोतवाल नीरज सिंह,अतिरिक्त प्रभारी योगेंद्र सिंह, डॉ मध ,अश्वनी सुखीजा, रूही अंजुम, उद्योगपति सुषमा बजाज, स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी, नीरू सिंह, नूतन वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मानसी, अभिनव, गोकुल डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई ।
नीर डांस एकेडमी बच्चों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक योगेश पंवार के निर्देशन में लघु नाटिका के माध्यम से मार्मिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें एक बूढ़ी मां द्वारा दिए बेचकर अपने दिव्यांग बच्चे को दीपावली मनाने के लिए लोगों को अपने मिट्टी के दिए खरीदने के लिए आग्रह कर रही थी। एक परिवार द्वारा जब उसके पूरे दिए खरीद लिए जाते हैं। तो वह बहुत खुश होती है। लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने दीपावली खुशियों का त्योहार है खुशी मनाओ और दूसरों को भी खुशियां मनाने का संदेश दिया।
नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर रंगोली बनाई गई रात के अंधेरे में रंगोली चारों ओर सैकड़ों की संख्या में दिए जलाए गए जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा। रंगोली की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा दीपावली खुशियों का त्योहार है दियों का त्यौहार है, दिये जला कर मनाओ, पटाखों से नहीं क्योंकि पटाखों से प्रदूषण फैलता है। इस दिवाली पटाखे नहीं दिए जलाओ, वातावरण को शुद्ध बनाओ, नगर कोतवाल नीरज सिंह ने दीपावली के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की। संध्या अग्रवाल ने कहा हमें दीपावली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दिए खरीदनी चाहिए। उद्योगपति रूही अंजुम ने कहा दीपावली का त्यौहार हम सबको मिल जुलकर बनाना चाहिए।
नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल एवं महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह जी ने बताया दीपावली मिलन कार्यक्रम में मिट्टी के ५०१ दीप जलाए गए । उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पटके पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गगनदीप, आशा सभरवाल, निधि धीमान, राजीव शर्मा, रेखा, प्रीति शर्मा, इंदु मेंहदीरत्ता, प्रियंका नारंग, श्वेता भल्ला,शालू सचदेवा, कीर्ति सुखीजा, प्रियंका सबलोक, खुशी, प्रज्ञा, आरती, शिवानी खेड़ा, पारुल चावला ,ज्योति सोनिया ,प्रीति अरोरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चित अग्रवाल ने किया।