चंडीगढ़, २१ अक्टूबर – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज गुरूग्राम में पुलिस शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने पिछले एक वर्ष में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले हरियाणा पुलिस के दो वीरों सहित देशभर में पुलिस बल के २६४ शहीदों के बलिदान को याद करते हुए च्पुलिस शहीद स्मारकच् पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुलिस के अमर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) श्री संदीप खिरवार, गुरूग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, मंडलायुक्त आर सी बिढान तथा अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।
देश के पुलिस सेवा के सभी बलिदानियों को याद करते हुए डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज हम भारतीय पुलिस सेवा के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने देश की कानून-व्यवस्था को कायम रखने, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा करने के अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। आज का दिन हरियाणा पुलिस और भारतीय पुलिस सेवा के उन वीर सपूतों के अदम्य साहस और कर्तव्य-परायणता को समर्पित है जिसके चलते हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के गठन से लेकर अब तक ८३ पुलिसकर्मियों ने राज्य और इसके नागरिकों की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। पिछले एक वर्ष में हरियाणा पुलिस के दो वीर सपूतों ने ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की जिनके नाम स्व० डीएसपी सुरेन्द्र सिंह व स्व० सिपाही संदीप कुमार हैं।
इन दोनों वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि हिसार जिले के सारंगपुर गांव निवासी स्व० डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को नूंह इलाके में गश्त के दौरान पंचगांव की ओर पहाड़ियों में अवैध माइनिंग की सूचना मिली। इस दौरान डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस प्रकार, श्री सुरेन्द्र सिंह ने कर्तव्य परायणता एवं अदम्य साहस का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वीरगति प्राप्त की। इसी प्रकार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात स्व० सिपाही संदीप कुमार की बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से मृत्यु हो गई।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व गृह मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा जहां कर्तव्य परायणता के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के एक विशेष समझौते के तहत आश्रितों को ६५ लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा पुलिस एक और कल्याणकारी कदम उठाने जा रही है जिसके तहत पुलिसकर्मियों के मेधावी विद्यार्थियों को १० लाख रुपये की स्कॉलरशिप देने का प्रस्ताव है, जो कि अभी सरकार के विचाराधीन है।
क्यों मनाया जाता है पुलिस शहीदी दिवस
गौरतलब है कि २१ अक्तूबर १९५९ को भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हुए थे। तभी से २१ अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। तब से आज तक देश में लगभग ३५००० पुलिस कर्मियों ने कर्त्तव्य की वेदी पर सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है। इन्होंने हर समय आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटते हुए भारत के जनमानस और भारत माता की सेवा की है। इनमें केन्द्र पुलिस संगठन के तहत कार्यरत बल जैसे भारत तिब्बत सीमा बल, सीआरपीएफ , सीआईएसएफ तथा बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।
०००
फोटो कैप्शन – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल गुरूग्राम के पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के अमर शहीद की वीरांगना को शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए।
- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल गुरूग्राम के पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सभी बलिदानियों को नमन करते हुए।
- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल गुरूग्राम के पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के बलिदान को सैल्यूट करते हुए।