नानोता रोड पर ५ अक्तूबर को शेखर को गोली मारने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
👉अवैध असहलो एवम बाईको के साथ ७ बदमाश गिरफतार
👉जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया
सहारनपुर/
५ अक्तूबर को नानोता रोड पर बाईक सवार बदमाशों ने गांव टिकरौल से अपने गांव जा रहे शेखर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था।थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह ने अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से सात बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए किया भंडाफोड़।जिनके पास से दो मोटर साईकिलो सहित अवैध असलहा हुआ बरामद।जिसका खुलासा आज एसएसपी सहारनपुर द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि मामला क्या था,शेखर निवासी ग्राम रानीपुर अपनी बाईक से ५ अक्तूबर को गांव टिकरौल से अपने घर जा रहा था,कि अचानक बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने शेखर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,जिसको गम्भीर अवस्था मे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था,जिसकी रिपोर्ट थाना गंगोह में लिखा दी गई थी।जैसे ही यह गोलीकांड का मामला एसएसपी सहारनपुर डाॅ,विपिन ताड़ा के संज्ञान में आया,तो उन्होंने थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह को उक्त मामले के शिघ्र खुलासे के कड़े निर्देश दे डाले।थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह ने भी हरकत में आते ही बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी,इस मामले के खुलासे के लिए क्राईम ब्रांच टीम भी अपना काम कर रही थी।थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह एवम क्राईम ब्रांच ने अपना काम तेजी के साथ करते हुए इस गोलीकांड के अभियुक्तों रविकुमार पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम नुनीहारी,राजन पुत्र विजयपाल निवासी क़स्बा सरसावा,कुलदीप उर्फ गोला निवासी पिलखनी सरसावा,रितिक पुत्र रवि उर्फ राजा सिंह निवासी दुधला, मुकुल पुत्र जसवीर निवासी ग्राम दुधला,नितिन पुत्र अजय निवासी ग्राम तीतरवाडा शामली एवम सचिन पुत्र भरत सिंह निवासी गांव सलेमपुर-थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया,जिनके पास से एक घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल,एक सप्लेंडर बाईक,एक तमंचा,भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया एवम कामयाब पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की,कि घौषणा।इस गोलीकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर अनील,बिजेंद्र,मुख्य आरक्षी योगेश,मकसूद अली,आरक्षी मोनू चिंकारा,अनुज राणा,लवनीश राठी,सन्नी, मोहित एवम विक्रांत शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप