ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने की एसएसपी विपिन ताड़ा से शिष्टाचार भेंट
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कहा कि उनके रहते पत्रकारो को मिलेगा पूर्ण सम्मान

सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा से शिष्टाचार भेंट की और सभी पत्रकारों का परिचय कराते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के शासनादेश द्वारा संरक्षित होने की जानकारी भी दी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसएसपी विपिन ताडा को जनपद में उनकी पोस्टिंग के दौरान जिले में गुड पुलिसिंग के लिए अंग वस्त्र सहित स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीगणेश जी की प्रतिमा देकर जिले के पत्रकारों की ओर से उनको सम्मानित किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि उनकी पोस्टिंग के दौरान पत्रकारों को सम्मान मिलना चाहिए। साथ ही पत्रकार उत्पीड़न की घटना जिले में ना हो इसकी भी समय समय पर उनके द्वारा मोनिटरिंग होती रहे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने आश्वस्त किया कि उनके रहते हुए किसी भी रूप में वर्किंग जर्नलिस्ट का उत्पीड़न पूरे जनपद में नहीं होने दिया जाएगा यदि कोई पत्रकारों की समस्या है वह उनसे मिले और अपनी समस्या से अवगत कराएं । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को वह बलिया जनपद में अपनी तैनाती के दौरान से जानते है। एस.एस.पी. ने जीपीए अध्यक्ष से यह भी कहा की ऐसे लोगों पर भी पत्रकार संगठनों को निगाह रखनी चाहिए जो पत्रकारिता की आड़ में पत्रकार समाज को दूषित कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप, जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी, राजकुमार शर्मा,अनीस सिद्दकी, महामंत्री नवाजिश खान, अनूज स्वामी, वेद प्रकाश पान्डेय जिला सचिव, सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा,महानगर अध्यक्ष सुशील शर्मा, नागल ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम अली, नित्य सुबह समाचार पत्र की समाचार संपादक साक्षी सैनी,आयुष धनगर, ब्लॉक पुंवारका अध्यक्ष विपिन शर्मा,्य न्यूज़ प्रभारी शहजाद अंजुम,बलियाखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अनीत यादव, नकुड़ तहसील अध्यक्ष सुशील मोघा,इंतजार बेग, अमित उपाध्याय,जुहेब खान,अजहर,सुधीर गुप्ता,नोशाद अली,जोगेंद्र कल्याण, संजीव सहगल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *