कानून एवम सुरक्षा के दृष्टिगत तथा आने वाले त्योहारों के मध्यनजर थाना जनकपुरी प्रभारी ने छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान
👉बिना हेलमेट एवम एक वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों को जमकर लताड़ा थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम ने
सहारनपुर/
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एवम आने वाले त्योहारों के मध्यनजर थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम एक बार फिर उतरे सड़कों पर,छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान बिना हेलमेट लगाए एवम तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालको जमकर लताड़ पिलाई।आज दुपहिया वाहन चैकिंग अभियान में कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा,तो कई के काटे चालान।इस वाहन चैकिंग अभियान में उनके साथ कई सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल रहा मोजूद।जबकि खुद थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम का कहना है,कि आने त्योहारों के मध्यनजर यह वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया,उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा,कि बिना हेलमेट वाहन चलाना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है,क्योंकि घर आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है,इसलिए बिना हेलमेट के वाहन ना चलाए और यही तीन सवारी बैठाने वाहन चालकों भी उनके द्वारा कड़ी फटकार लगाई गयी।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप