लिस उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तथा एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा द्वारा लोगों को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा
👉इस पेदल मार्च में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी प्रथम एवम कोतवाली नगर प्रभारी भी रहे मोजूद
सहारनपुर/
आने वाले त्योहारों के मध्यनजर तथा कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ, विपिन ताड़ा भारी पुलिस बल के साथ एक बार फिर उतरे सड़कों पर,किया पेदल मार्च। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित अनेकों चौकी प्रभारी भी रहे मोजूद।डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा का यह पेदल मार्च घंटा घर-किशनपुरा चौकी से शुरू होकर घंटा घर मार्ग,टीसी जैन मार्किट,बैनर्जी मार्किट,प्रताप मार्किट चौराहा,नेहरू मार्किट,चौकी सराय,शहीद गंज,जामा मस्जिद चौक-फव्वारा,मोरगंज बाजार से निकालता हुआ भगत सिंह चौक-पुल खुमरान पर समाप्त हुआ।इस मौके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव, कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित अनेकों चौकी प्रभारी व भारी पुलिस बल रहा मोजूद।इस पेदल मार्च के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी नेताओं तथा जनता से सम्पर्क कर दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप