३७,००० रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार*
खेवट अलग करने के लिए मांगे थे ४२,०००
श्चद्धशह्लश
चंडीगढ़, २७ सितंबर – हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने झज्जर जिले में तैनात पटवारी को पुश्तैनी जमीन की खेवट अलग करने के एवज में ३७,००० रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी की पहचान अजय के रूप में हुई है।
जिला झज्जर निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी पुश्तैनी जमीन की खेवट अलग करने के लिए हल्का पटवारी अजय से संपर्क किया। इस पर आरोपी पटवारी ने ६००० रुपये प्रति खेवट की हिसाब से कुल ४२,००० रुपये की मांग की। जिसमें से ५००० रुपये न चाहते हुए भी एडवांस में आरोपी को दे देने पडे़।
आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद विजिलेंस की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेड कर आरोपी कर्मचारी को ३७,००० रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना रोहतक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।